SATNALI-MERIJANAMBHUMI Headline Animator

Monday 21 November 2011

ADMINISTRATIVE SETUP - MAHENDERGARH DISTRICT



 
Sub Divisions
District has two Sub Divisions.1. Narnaul
2. Mahendragarh

NGOS IN MAHENDERGARH DISTRICT


Details of NGO working in the District

HELTH INFO - MAHENDERGARH DISTRICT


स्वास्थ्य
सामान्य अस्पताल, नारनौल1
सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र1  (महेन्द्रगढ, कनीना, अटेली)

HISTORY - MAHENDERGARH DISTRICT

COLLEGES IN MAHENDERGARH DISTRICT

जिला महेन्द्रगढ़ : एक परिचय


कानौड़िया ब्राहम्णों द्वारा आबाद किए जाने कि वजह से महेंन्द्रगढ शहर पहले कानौड के नाम से जाना जाता था। कहा जाता है कि बाबर के एक सेवक मलिक महदूद खान ने बसाया था। सत्रहवीं शताब्दी में मराठा शासक तांत्या टोपे ने यहा एक किले का निर्माण करवाया था। 1861 में पटियाला रियासत के शासक महाराज नरेन्द्र सिहं ने अपने पुत्र मोहिन्द्र सिहं के सम्मान में इस किले का नाम महेन्द्रगढ रख दिया था। इसी किले के नाम कि वजह से इस नगर को महेन्द्रगढ के नाम से जाना जाने लगा और नारनौल निजामत का नाम बदल कर महेन्द्रगढ निजामत रख दिया गया।

Saturday 19 November 2011

सफल कार्यकर्ता सम्मेलन से राजनीति में आया उबाल



पूर्व रक्षा उत्पादन राज्यमंत्री एवं गुड़गाव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह द्वारा गत 16 नवंबर को सफल कार्यकर्ता सम्मेलन करने से क्षेत्र की राजनीति में उबाल आने की संभावना जताई जा रही है।
मुख्य संसदीय सचिव राव दान सिंह एवं राव इंद्रजीत सिंह के मध्य मतभेद उभरने के बाद व पुराने महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र को नव गठित से मायूसी जताई है। गत वर्ष 23 सितंबर को शहीदी दिवस पर रेवाड़ी की जाने वाली रैली के लिए अपने कार्यकर्ताओं को यहां निमंत्रण देने आए थे। कार्यकर्ताओं की संख्या से ऐसा आभास होने लगा था कि राव का यह परंपरागत राजनीतिक गढ़ ध्वस्त हो गया है।

खेल को सच्ची खेल भावना से खेलें खिलाड़ी : लावणिया


 खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश लावणिया ने कहा कि खेल को सच्ची खेल भावना के साथ खेलने वाला खिलाड़ी ही सच्चा खिलाड़ी होता है। खिलाड़ियों को हार-जीत की परवाह किए बिना सच्ची खेल भावना के साथ मुकाबले में अंतिम क्षण तक संघर्ष करना चाहिए, ताकि वह अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने में सहयोग दे सके। वे शुक्रवार को नावा के शिक्षा भारती स्कूल में खिलाडि़यों के सम्मान में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

भर्ती रैली के लिए सेना अधिकारियों ने सर्वे किया


आगामी समय में आयोजित होने वाली सेना की प्रदेश स्तरीय भर्ती रैली के लिए शनिवार को सेना भर्ती निदेशक कर्नल रंजन मनोचा ने कस्बा झोझू कलां का सर्वे किया। इस दौरान उन्होंने कस्बे के राजीव गांधी खेल स्टेडियम, साथ बनाई गई इमारत, भर्ती के लिए आने वाले सेना अधिकारियों व हजारों युवकों के आने-जाने, ठहरने के बारे मे क्षेत्र का मुआयना कर जानकारियां जुटाई।

हरियाणा अपराध में आगे पर विकास में पीछे


हरियाणा में अपराध के आंकड़े विकास के आंकड़ों से आगे निकलते दिख रहे हैं। राज्य में अपराधमुक्त शासन देने के सरकार के दावों को नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों ने धो डाला है। ब्यूरो ने राज्य को अपराध के लिए बदनाम राज्यों की सूची में 12वें नंबर पर गिना दिया है।

देश में आबादी का कुल 2.09 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले हरियाणा का अपराध का हिस्सा 2.7 फीसदी हो गया है। इधर, पुलिस विभाग का दावा है कि पुलिस पर जनता का विश्वास बढ़ने से लोग मामले दर्ज कराने के लिए आगे आने लगे हैं और इसके चलते ग्राफ बढ़ा लगता है।

Friday 18 November 2011

विजेता खिलाड़ी सम्मानित

राज्य ग्रामीण पायका खेलकूद प्रतियोगिता में महेन्द्रगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के विजेताओं का शुक्रवार सम्मान समारोह हुआ। शिक्षा भारती स्कूल नांवां में आयोजित कार्यक्रम में खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। 

बच्चों को लगाए खसरा रक्षक टीके

सतनाली त्नस्वास्थ्य विभाग ने खसरे को जड़ से समाप्त करने के लिए 14 नवम्बर से शुरू किए गए खसरा उन्मूलन अभियान के तहत आज भी कस्बे के विभिन्न स्कूलों में 10 वर्ष तक के बच्चों को खसरे का टीके लगाए गए। सतनाली पीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस अभियान के लिए कस्बे व क्षेत्र के विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों में 4 सदस्यों की 10 टीमों द्वारा आज 1037 बच्चों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
 PLEASE SEE THE DETAILED NEWS HERE

Thursday 17 November 2011

इनेलो कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित

इनेलो के हलका कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार मार्केट कमेटी रैस्ट हाऊस में हुई। इस में प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार, अपराध पर चिंता व्यक्त करने के साथ ही पार्टी संगठन मजबूत बनाने पर भी विचार विमर्श किया गया। हलका के कार्यकर्ताओं की बैठक में बोलते हुए नांगल चौधरी के विधायक राव बहादुर सिंह ने बढ़ती महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार एवं क्षेत्रवाद की राजनीति पर अपने विचार व्यक्त किए। 

पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्ग परेशान

गांव नांवां का एक बुढ़ापा पेंशनधारी 78 वर्षीय दलित बुजुर्ग सुरजभान पुत्र जीताराम जिसे पिछले कुछ वर्षों से नियमित रूप से बुढ़ापा पेंशन मिल रही थी को अब पिछले जुलाई माह की पेंशन नहीं मिलने से बहुत परेशान है। 
इसके पास यूनियन बैंक एवं फिनो कंपनी द्वारा जारी बाकायदा अधिकारिक रूप से सचित्र पेंशन कार्ड भी है। यह व्यक्ति पिछले जुलाई माह की पेंशन पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। 
PLEASE SEE THE DETAILED NEWS HERE

satnali - history

SATNALI

Adalpur , Bairawas , Balana , Balaycha , Basri , Bass , ... . are the villages along with this village in the same Mahendragarh Mandal

Near By Villages of this Village with distance are Patharwa(3.1 k.m.) ,Jarwa(4.2 k.m.) ,Digrota(5.6 k.m.) ,Barda(6.3 k.m.) ,Gadarwas(6.8 k.m.) ,. Near By towns are Mahendragarh(29 k.m.) ,Kanina(35.1 k.m.) ,Ateli Nangal(41.2 k.m.) ,Narnaul(46 k.m.) ,

Satnali Pin Code is 123024 and Post office name is . Other villages in Post Office (123024,) are Dalanwas , Digrota , Jarwa , Satnali , Shyampura , ... . .